About Us

RSG SEWA FOUNDATION का एक संक्षिप्त परिचय 

★ RSG SEWA FOUNDATION विगत कई ........ वर्षो से समाज के विभिन्न वर्गों व क्षत्रो में अपने सेवा कार्यो द्वारा एक विशिष्ट पहचान बना रहा है जो अपने सेवादारो के सहयोग से व सामाजिक कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक जाकरूकता व सुरक्षा का आवरण बनाने के लिए प्रतिबध्य है।

RSG SEWA FOUNDATION के कार्यक्षेत्र क्रमशः  - बाल-विकास के कार्यक्रम RSG SEWA FOUNDATION विभिन्न स्कूलों में सामाजिक स्वच्छ्यता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपने विभिन्न कार्यक्रमो द्वारा बच्चो में चरित्र निर्माण के साथ साथ समाज व राष्ट्र के प्रति कर्ताव्य निष्ठ बनाने का कार्य कर रहा है। 

★ महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम - RSG SEWA FOUNDATION से जुडी महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु रोजकार परक योजनाओ का संचालन कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है व उन्हें सामाजिक सम्मान और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है |

★ विद्यालय सेवा RSG SEWA FOUNDATION द्वारा निशुल्क शिक्षा अभियान कार्यक्रम प्रारंभ करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है ।

★ युवा कल्याण- RSG SEWA FOUNDATION द्वारा युवा व युवकतियों के लिए जो 18 साल से ऊपर है विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों द्वारा संगठित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक संबलता प्रदान की जाती है ।

★ गौ-माता सेवा कार्य RSG SEWA FOUNDATION द्वारा गौ शाला निर्माण का कार्य कर निराश्रित गौवंश को संरक्षण प्रदान कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है | 

★ श्रम कल्याण RSG SEWA FOUNDATION के द्वारा श्रमिको व मजदूरों को कार्य अनुरूप कम दिलवाने का कार्य किया जाता है |

★ दिव्यांग सेवा कार्य- RSG SEWA FOUNDATION द्वारा अपने सामाजिक कार्यक्रमों के सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ वंचित दिव्यंगो को चिह्नित व रजिस्टर कर प्रदान की जाती है |

★ पिछड़े वर्ग कल्याण RSG SEWA FOUNDATION द्वारा समाज के पिछड़े वर्गों को संगठित कर सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का कार्य विगत कई वर्षो से किया जा रहा है |

★ ग्राम विकास RSG SEWA FOUNDATION द्वारा वृक्षा रोपड़ पर्यावरण सुरक्षा से लेकर सभी सरकारी योजनाओ को लागू करवाकर ग्रामो का विकास कार्य करने हेतु सदैव प्रयासरत व वचनबद्ध है।

★ वृद्ध सेवा RSG SEWA FOUNDATION द्वारा पीड़ित व निराश्रित वृद्धो को शर्टर होम चिकित्सा सेवा व एबुलेंस सेवा प्रदान की जाती है |

★ समाज सुरक्षा - RSG SEWA FOUNDATION द्वारा प्राइवेट सुरक्षा बल के साथ साथ समाज में विभिन्न अपराधिक गतिविधियों की पारदर्शिता व विष्पक्षता के साथ जाँच कर समाज को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।

★ क़ानूनी सहायता- RSG SEWA FOUNDATION द्वारा सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक व राजनैतिक समस्याओ के निवारण व निष्कारण हेतु क़ानूनी सहायता प्रदान की जाती है ।

★ वैवाहिक कार्यक्रम - RSG SEWA FOUNDATION द्वारा समय-समय पर रजिस्टेशन कर सर्वजातिय वर-वधु परिचय सम्मलेन व निशुल्क दहेज़ रहित गरीब कन्याओ के वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है|

★ चिकित्सा सेवा- RSG SEWA FOUNDATION द्वारा निशुल्क स्वस्थ जाँच चिकित्सा कैंप रक्त दान सिविरव निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम द्वारा समाज के निराश्ररित गरीब व पिछड़े वर्गों के लोगो को लाभान्वित किया जाता रहा है |

★ अंतिम संस्कार सेवा - RSG SEWA FOUNDATION द्वारा धर्मानुसार रजिस्टेशन कर अनाथ व गरीब व्यक्ति के मरनो- उपरांत अंतिम संस्कार सेवा की जाती है |