Matrimonial Registration

नोट :- आर एस जी सेवा फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम मे फ़ाउंडेशन परिवार की सहभागिता मे हम खुद अपनी जिम्मेदारी से संस्थागत नियमावली को मानते हुए पूरा करने का वचन देता हूँ ।
शर्ते लागू :- विवाह उपरांत किसी भी प्रकार का सुख / दुख, वाद- विवाद संबन्धित समस्याओ की ज़िम्मेदारी खुद की होगी फ़ाउंडेशन से कोई लेना देना नही होगा | वर /वधू की जानकारी एक दूसरे के माता - पिता खुद करे | किसी भी प्रकार की आप्रिय घटना घटने या विवाद होने पर फ़ाउंडेशन, या पदाधिकारियों की कोई जिम्मेदारी नही होगी | यदि वर / वधू मे कोई वाद विवाद होता है | तो उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे ।